
जेब कतरों की तलाश में बुधवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कांधला तिराहे पर यातायात नियमों को धता बताकर दौड़ने वाली डग्गामार गाड़ियों में भी पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान कानून के रखवाले ही नियमों का पालन नहीं करा सके। पुलिस के हाथ जेब कतरा नहीं लगा। वहीं, डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई से भी पुलिस ने मुंह मोड लिया। इतना भी तब है, जब मुख्यमंत्री योगी ने पिछले दिनों डग्गामार वाहन और अवैध टैक्सी स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद भी कांधला तिराहे पर रोडवेज स्टैंड के सामने से ही डग्गामार वाहनों का संचालन धड़ल्ले से जारी है, जिसमें राजस्व को भारी हानि पहुंचाई जा रही है।