
थाना दिवस में आई चार शिकायते
कैराना। कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस के दौरान चार शिकायतें आईं। इनमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हुआ।
शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित कुल चार शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के यथाशीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।