दहेज उत्पीड़न व मारपीट में पिता—पुत्र गिरफ्ता
कैराना। दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है।
गत 28 जुलाई को स्थानीय कोतवाली पर एक महिला ने तहरीर दी थी। आरोप था कि ससुरालियों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न किया तथा मारपीट की गई, जिसमें वह घायल हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने मामले में अकरम व उसका पिता नूरा उर्फ नूरहसन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।