व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर की वायर
कैराना। नगर के एक व्यापारी की बेड पर सोते समय अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें नगर का एक व्यापारी नग्न अवस्था में लेटा हुआ है। पास के ही कमरे में एक मेज पर बीयर की दो खाली केन तथा चिकन रखा है। सोमवार को उक्त व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि एक अंजान व्यक्ति व्यापार के सिलसिले में उसके घर पर आया तथा उसे नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में आरोपी ने उसको नग्न करके वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।