युवक से मारपीट में पिता—पुत्र नामज
कैराना। युवक के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में तीन पिता—पुत्रों को नामजद कराया गया।
गांव मामौर निवासी इनाम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि गत सात अगस्त को उसका पुत्र अरमान गांव में ही डाक्टर की दुकान पर दवाई लेने गया था। आरोप है कि वहां डाक्टर की गैरमौजूदगी में नूरमोहम्मद व उसके पुत्र सुफियान तथा सादिक ने मारपीट कर दी, जिसमें उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी से भी रेफर कर दिया गया था। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।