गाड़ी में टक्कर मारने में तीन पर मुकदमा
कैराना। गाड़ी में ट्रैक्टर की टक्कर मारकर घायल करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल, इश्तियाक निवासी गांव धानवा सहारनपुर हाल निवासी पानीपत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गत 11 अगस्त को धानवा में परिवार के युवक की आकस्मिक मौत केे बाद परिवार सहित जा रहा था। तभी पावटीकलां के निकट उसकी गाड़ी में लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर मार दी गई, जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई, जबकि परिवार के सदस्य घायल हो गए। मामले में प्रेम व उसके पुत्र देव तथा मोनू निवासीगण गांव बुच्चाखेड़ी को नामजद कराया गया है।