युवक के साथ मारपी
कैराना। रंजिशन युवक के साथ मारपीट कर घायल किया।
गांव तितरवाड़ा निवासी बिलाल सोमवार देर रात घायल अवस्था में कोतवाली में पहुंचा। आरोप है कि जब वह घर से किसी कार्य के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक ने उसके साथ में मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल का सीएचसी में मेडिकल कराते हुए जांच शुरू कर दी है।