ठेकेदार नहीं बना रहा सड़क, ईओ ने लिखा पत्
कैराना। आर्यपुरी बंजारा बस्ती में प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही से प्रारंभ नहीं हो सका है। ईओ ने ठेकेदार को पत्र लिखकर शीघ्र निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
नगर के मोहल्ला आर्यपुरी बंजारा बस्ती में सड़क की हालत बेहद खस्ता है। यहां अक्सर सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है। बारिश होते ही हालत और बदतर हो जाती है। इसी समस्या से निजात दिलाने हेतु नगरपालिका प्रशासन की ओर से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही इस कदर है कि कार्य भी प्रारंभ नहीं हो सका है, जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। इसे लेकर ईओ इंद्रपाल सिंह ने ठेकेदार को पत्र लिखा है। उन्होंने ठेकेदार को शीघ्र कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं।