कुख्यात हैदर को पेशी पर लेकर पहुंची पुलि
कैराना। बरेली जेल में बंद कुख्यात बदमाश हैदर को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कोर्ट में पेशी पर लेकर पहुंची। हालांकि, अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते कुख्यात की पेशी नहीं हो सकी।
शुक्रवार को बरेली जेल में बंद कुख्यात बदमाश हैदर को कैराना स्थित कोर्ट में विचाराधीन मामले में पेशी पर लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम कुख्यात को कोर्ट में लेकर पहुंची, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते पेशी नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस टीम कुख्यात को कोतवाली में लेकर पहुंची। जहां उसे बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा तामील कराने के बाद टीम कुख्यात को लेकर रवाना हो गई।