सिविल जज बनी गुलअफ्शा के अपने मामा के घर पहुंचने पर स्वागत किय
कैराना। सिविल जज बनने के बाद पहली बार लखनऊ से सीधे अपने मामा के घर कैराने आई गुलअफ्शा का ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कैराना निवासी पत्रकार आरिफ चौधरी की भाजी गुलअफ्शा के सिविल जज बनने के बाद शुक्रवार शाम पहली बार अपने मामा आरिफ चौधरी के घर कैराने आई। इस दौरान ढोल बाजों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई। कैराने के मोहल्ला आलकला में प्रत्येक घर के आगे मोहल्ले की नाती गुलअफ्शा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। करीब 1 साल पहले गुलअफ्शा के पिता देवबंद निवासी मुर्सलीन और माता इमराना का बीमारी के चलते इंतकाल हो रहा था। माता और पिता की मौत के बाद कठिन परिश्रम करके गुलअफ्शा ने यह मुकाम पाया। जिस कारण हर तरफ उसकी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में गण मान्य लोग और अधिवक्ता मौजूद रहे।