पशु चोर गैंग के सदस्यों की तलाश में दबि
कैराना। हरियाणा पुलिस ने पशु चोर गैैंग के सदस्य की निशानदेही पर उसके दो साथियों की तलाश में दी। इस दौरान सफलता नहीं मिलने पर टीम लौट गई।
शनिवार देर शाम हरियाणा के झज्जर सदर थाने में तैनात एसआई मुकेश कुमार टीम के साथ स्थानीय कोतवाली में पहुंचे। टीम अपने साथ में पशु चोर गैंग के आरोपी गुलफाम निवासी बघरा को ले रही थी, जिसे टीम ने कस्टडी रिमांड पर ले रखा है। आरोपी की गिरफ्तारी हाल ही में सुनिश्चित की गई थी। टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई। इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर के विभिन्न मोहल्लों में दबिश दी, लेकिन टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी। इसके बाद टीम को बेरंग ही लौटना पड़ा।