— मारपीट में कई लोग हुए घायल, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कैराना। गैस सिलेंडर की खरीदारी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। वहीं, दोनों पक्षों के बीच पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव रामड़ा में मंगलवार शाम गैस सिलेंडर खरीदने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गए। इसी के चलते दोनों पक्षों के लोग आमने—सामने आ गए तथा उनमें मारपीट हुई। यही नहीं, दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। कुछ लोगों ने छत से ईंट—पत्थर फेंके, जिससे आसपास के लोगों में अफरा—तफरी मच गई। वहीं, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में जहां पथराव के साथ गाली—गलौज की आवाज सुनवाई पड़ रही है, वहीं सड़क पर ईंटें बिखरी पड़ी है। मारपीट में महिला शबनम घायल हुई। जबकि कुछ अन्य भी चोटिल हुए। मामले में बुधवार को गांव रामड़ा निवासी शबनम ने कोतवाली में महताब, फारूक, इस्लाम, भूरा व इकराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने फारूक, महताब व दाऊद को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिषेक ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।