कैराना। अग्नि शमन विभाग की टीम ने अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूक किया।
शुक्रवार को अग्नि शमन विभाग की टीम कचहरी में पार्किंग परिसर में पहुंची। जहां पर लोगों को बताया कि उन्हें किसी भी अग्नि दुर्घटना होने पर घबराना नहीं चाहिए। घरों में गैस सिलेंडर में आग लगने की सूरत में उस पर काबू पाने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि यदि अग्नि दुर्घटना उग्र रूप धारण कर लेती है, तो इसकी सूचना विभाग को दें, जिस पर विभाग की ओर से तत्काल मौके पर सहायता की जाएगी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाएगा।