कैराना। एक विवाहिता ने अपने ससुर पर पति की गैरमौजूदगी में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसका पति पिछले करीब एक माह से बाहर काम पर गया हुआ है। वह घर पर अकेली रहती है। आरोप है कि उसके ससुर ने उसे नशे की दवा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने होश आने पर अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर पीड़िता के ससुर नौशाद के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।