अवैध खनन के प्रकरण में पुलिस की संलिप्तता की जांच हुई, तो एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य, उनके करीबी कांस्टेबल मुकेश कुमार तथा चालक अजय कुमार को निलंबित किया जा चुका है। इसके बावजूद शुक्रवार को छापेमारी को तीन दिन रहा, लेकिन खनन माफियाओं पर न कोई एफआईआर हुई और न ही कोई जुर्माना लगा है। खनन निरीक्षक भी कार्रवाई के नाम पर सुस्त नजर आए।