नदीम अहमद एडवोकेट
जिला अध्यक्ष शामली कांग्रेस अ.स.वि.के द्वारा अपने
कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गय वे भाजपा सासंद रमेश भीदौड़ी के द्वारा कुंवर दानिश जी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया उस की कड़े शब्दों मे निंदा की साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार 2024 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुवे जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अपनी कमेटी को जल्द पूर्ण करने हैतु चर्चा की सभी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी जिस पर नदीम अहमद एडवोकेट ने कमेटी के सुख दुःख मैं साथ रहने का आश्वासन दिया मीटिंग मे मोजूद
शहर अध्यक्ष कैराना वे विशेष आमंत्रित सदस्य शमशीर खान ने मीटिंग को संबोधित करते हुवे कहा हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी सड़क से ले कर संसद तक हर वर्ग की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे है इसी कड़ी में राहुल गांधी जी का कुंवर दानिश जी से मुलाकात कर उनको गले से लगाना नफरत फ़ैलाने वालो के मूंह पर करारा तमाचा है मौजूदा सरकार के एक सांसद ने देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद में जो गुंडा मावलियों वाली भाषा का इस्तेमाल कुंवर दानिश अली सांसद जी के लिए किया है वह बहुत ही निंदनीय है अभी तक भाजपा सरकार भाई को भाई से लड़ने का काम गांव शहर में करती आई है अब लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में भी उनके सांसद की तरफ से शुरू कर दिया गया है लेकिन हमें हर नफरत को मोहब्बत में बदलना है हर दिल से नफरत को मिटाना है और हिंदू मुस्लिम सिख इसाई को आपस में फिर से जोड़ना है अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव नफीस अली ने सभी पदाधिकारियों को शुक्रिया अदा करते हुवे कांग्रेस पार्टी को 2024 मैं जिताने का आह्वान किया मीटिंग का संचालन जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कारी कासिम ने किया इस मौके पर सलीम भाई को झिंझाना नगर चेयरमैन (अ स वि)नियुक्त किया गया। मीटिंग मैं नदीम ऐडवोकेट जिला चेयरमैन अ स वि शमशीर खान नगर अध्यक्ष कैराना
नफीस अली परदेश सचिव राशिद अंसारी जिला सचिव, मुशाहिद कुरेशी नगर अध्यक्ष कांधला शौकीन बागवान नगर सचिव कैराना डॉ समीर अंसारी विशेष आमंत्रित सदस्य
फरजंद प्रधान जिला महासचिव,
इनाम अंसारी ग्रामअध्यक्ष रामडा,
साबिर ग्राम अध्यक्ष मोहम्मदपुर,
हाफिज नौशाद ब्लॉकअध्यक्ष ऊन
सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे