कैराना। किसान के खेत में मृत गोवंश मिलने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोवंश को गड्ढे में दबवा दिया।
बुधवार को नगर के बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय के निकट इमरान निवासी मोहल्ला बेगमपुरा के खेत में एक गोवंश मृत अवस्था में पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा नगरपालिका की जेसीबी मशीन को मौके पर बुलवाया गया। इसके बाद गोवंश को गड्ढे में दबवा दिया गया।