कैराना। गत दिवस अवैध पशु पर छापेमारी में पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में आठ पशुओं को पकड़ा था। मामले में दो आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
मंगलवार को कैराना—कांधला रोड पर सड़क किनारे लगने वाली अवैध पशु पैठ पर पुलिस ने छापा मारा था। जहां से पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा था। पिकअप गाड़ी के अंदर आठ पशुओं को ठूंस कर भरा गया था, जिनमें से तीन पशु खड़े नहीं हो पा रहे थे। मौके से पुलिस ने सुहैल निवासी गांव अंबेहटा थाना कांधला व शमशाद निवासी गांव बलवा शामली को गिरफ्तार किया था। इमाम गेट पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह की ओर से दोनों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बरामद पशुओं को अरशद निवासी गांव बलवा की सुपुर्दगी में दिया गया है। वहीं, आरोपियों का चालान कर दिया गया है।