
— तहसीलदार ने हटवाया अवैध कब्जा, कब्जाधारियों को दी सख्त चेतावनी
कैराना। नवीन परती की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर की गई प्लॉटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। मौके पर भूमि की निशानदेही कराते हुए कब्जामुक्त करा लिया गया। टीम ने पुन: कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
गांव मवी अहतमाल हाल में खसरा नंबर 334 व 341 में करीब ढ़ाई बीघा नवीन परती की भूमि स्थित है। बताया जा रहा है कि गांव मवी निवासी कुछ लोगों ने उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया और प्लॉटिंग कर दी गई। मंगलवार को मामले की सूचना प्रशासन को मिली थी, जिस पर हल्का लेखपाल लवकेश कुमार को जांच हेतु मौके पर भेजा गया। लेखपाल ने भूमि की पैमाइश कर ली थी और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई थी। बुधवार को तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान व हल्का लेखपाल लवकेश कुमार जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे तथा नवीन परती की ढाई बीघा भूमि पर की गई प्लॉटिंग निशानदेही तथा दीवार को तोड़ दिया गया। टीम ने भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए निशानदेही करा दी। साथ ही, पुन: कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।