-रिलायंस ट्रेंड्स में चोरी करते पकडे गये थे पंजाब निवासी दो बदमाश, पूछताछ में जुटी पुलिस
कैराना। रिलायंस ट्रेडस् में चोरी करते पकडे गये दो बदमाशों ने दरोगा की बाइक में टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करके गाडी सहित दोनों बदमाशों का पकड लिया। दोनों बदमाश पजाब के जनपद फिरोजपुर के बताये जा रहे है।
रविवार शाम करीब साढे 4 बजे दो बदमाश पंजाब नंबर की गाडी द्वारा शामली रोड स्थित रिलायंस ट्रेडस् में पहुंचे। इस दौरान दोनों बदमाशों वहा से कुछ सामान चोरी कर लिया। कर्मचारियों को चोरी का पता चला तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई सतीश त्यागी बाइक द्वारा मौके पर पहंचे। एसआई दोनों बदमाशों का गाडी सहित कोतवाली लाने लगे। दरोगा सतीश त्यागी बाइक पर आगे चल रहे थे जबकि पीछे गाडी में केवल दोनों बदमाश थे। कोतवाली गेट के सामने पहुंचने पर गाडी सवार बदमाशों ने गाडी की गति बढा दी तथा एसआई की बाइक में टक्कर मार कर भागने लगे। जिससे बाइक व गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा का भी मामूली खरोचे आयी। बाद में पुलिस ने पीछा करके गाडी व दोनों बदमाशों को पकड लिया। दोनों बदमाशों ने बताया कि वो पंजाब के जनपद फिरोजपुर के रहने वाले है। वही गाडी भी चोरी की बतायी जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
रविवार शाम करीब साढे 4 बजे दो बदमाश पंजाब नंबर की गाडी द्वारा शामली रोड स्थित रिलायंस ट्रेडस् में पहुंचे। इस दौरान दोनों बदमाशों वहा से कुछ सामान चोरी कर लिया। कर्मचारियों को चोरी का पता चला तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई सतीश त्यागी बाइक द्वारा मौके पर पहंचे। एसआई दोनों बदमाशों का गाडी सहित कोतवाली लाने लगे। दरोगा सतीश त्यागी बाइक पर आगे चल रहे थे जबकि पीछे गाडी में केवल दोनों बदमाश थे। कोतवाली गेट के सामने पहुंचने पर गाडी सवार बदमाशों ने गाडी की गति बढा दी तथा एसआई की बाइक में टक्कर मार कर भागने लगे। जिससे बाइक व गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। दरोगा का भी मामूली खरोचे आयी। बाद में पुलिस ने पीछा करके गाडी व दोनों बदमाशों को पकड लिया। दोनों बदमाशों ने बताया कि वो पंजाब के जनपद फिरोजपुर के रहने वाले है। वही गाडी भी चोरी की बतायी जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।