कैराना। नगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती महिला और युवक डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। उनका उपचार चल रहा है। वहीं, दोनों मोहल्लों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नगर के तितरवाड़ा चुंगी निवासी 26 वर्षीय अंकित और मोहल्ला सरावज्ञान निवासी 30 वर्षीय महिला को बुखार आ रहा था। उनकी प्लेटलेट्स लगातार घट रही थी। युवक की प्लेटलेट्स करीब 25 हजार व महिला की 50 हजार रह गई थी। इसके बाद नगर में ही शामली रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की डेंगू जांच कराई गई। बताया गया कि दोनों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों का उपचार चल रहा है। वहीं, दोनों मोहल्लों में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें, नगर के मोहल्ला सरावज्ञान में पूर्व में भी डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा मोहल्ला खैलखुर्द निवासी अध्यापक की पत्नी की पिछले दिनों पानीपत के निजी हॉस्पिटल में डेंगू से मौत हुई थी।