कैराना। मॉर्निंग वॉक पर गई दो महिला टेंपो की टक्कर से घायल हो गई। एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है।
मोहल्ला आलखुर्द निवासी अभयराम गुरुवार प्रात: करीब पौने सात बजे अपनी पत्नी कमलेश (45) व मोहल्ले के ही सोनिया (32) के साथ झिंझाना रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गया था। इसी दौरान सब्जी मंडी के निकट आलू—प्याज लेकर जा रहे टेंपो ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी। जबकि टेंपो में ही खेत में जाकर पलट गया। इस हादसे में दोनों महिलाएं घायल हो गई। टेंपो चालक बाल—बाल बच गया। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से सोनिया को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के संबंध में जानकारी हासिल की। पुलिस ने मौके से टेंपो को भी अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि मामले में तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।