कैराना। युवक का अपहरण कर मारपीट करने तथा गले में फांसी का फंदा डालकर हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत छह आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शहनाज ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे उसका पुत्र दिलशाद बाजार से सामान लेने जा रहा था। इस दौरान चार युवकों ने उसके पुत्र को जबरदस्ती टेंपों में डाल लिया और बाईपास पर ले गए। वहां पहले से ही दो अन्य युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ लाठी—डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट की तथा गले में फांसी का फंदा डालकर हत्या करने का प्रयास किया। घटना के अगले दिन उसका पुत्र किसी तरह घर पहुंचा। मामले में लीलू निवासी आर्यपुरी, विनोद निवासी नवाब मार्किट, शमशाद व मुजम्मिल निवासीगण मोहल्ला छड़ियान तथा दो अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।