कैराना। नगर में एक बार फिर मेला लगने जा रहे हैं। इस बार पहले ही मेले का विरोध शुरू हो गया है। एक किसान ने डीएम के नाम पत्र भेजकर मेले की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की है।
नगर निवासी बशीर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि झाड़खेड़ी रोड पर मेला लगाया जाता था। मेले के कारण दुकानदार व मेले में आने वाले युवक मनमानी करते थे। मेले के कारण लगने वाले जाम के बीच किसानों को अपनी गन्ने की बुग्गिया लाने मे काफी परेशानी होती थी। कई गांवों की कॉलेजों में पढने वाली छात्राएं मेले के सामने से अपने गांव आती—जाती थी। मेले के कारण वहां पर युवकों को जमावड़ा रहता था, जिस कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती थी। पत्र में बताया गया कि एक बार फिर उक्त स्थान पर ही मेला लगाने की तैयारी चल रही है। उसने छात्राओं व किसानों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में मेला लगाने की नहीं दिए जाने की मांग की है।