कैराना। ननिहाल से लापता हुई मासूम बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
बुधवार को मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी दिलशाद पहलवान अपनी पत्नी व तीन साल की मासूम बच्ची आतिका के साथ नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द में अपनी ससुराल में आया था। इस दौरान बच्ची घर से बाहर चली गई और लापता हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची को पानीपत बाईपास से सकुशल बरामद कर लिया। बाद में उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।