कैराना। एनएसएस स्वयंसेवकों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने फरियादियों से भी बातचीत की।
बुधवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक स्थानीय कोातवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने आगंतुक कक्ष पर घंटों रहकर पुलिस की कार्यप्रणली को बारीकी से समझा। इस दौरान कोतवाली में पहुंचने वाले फरियादियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज किया। उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर भी लिखे गए। साथ ही, फरियादियों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने स्वयंसेवकों को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें पुलिस की कार्यप्रणली के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान स्वयंसेवक सुहैल, अर्शलान, साक्षी, अंजली, रूमा, रितिका आदि मौजूद रहे।