कैराना। साजिश के तहत मुजफ्फरनगर से महिला को घर लाकर दुष्कर्म करने और छेड़छाड़ करने के मामले में महिला सहित तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुजफ्फरनगर के कस्बा बघरा निवासी एक महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गत शुक्रवार को वह मुजफ्फरनगर जेल में बंद अपने पति की मिलाई पर गई थी। वहां कैराना निवासी गुलिस्ता व उसका देवर सादिक मिला तथा उसे बघरा छोड़ देने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे कैराना घर ले आए। पीड़िता ने बताया कि महिला गुलिस्ता ने उससे कहा कि उसके पति गुलबहार को एक युवक ने जेल भिजवाया है, जिस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन उसने झूठा आरोप लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद छह नवंबर की रात में राशिद ने गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की। कुछ देर के बाद महिला के देवर सादिक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर गुलिस्ता निवासी मोहल्ला खैलकलां के विरूद्ध साजिश रचने तथा उसके मोहल्ले के ही राशिद पर छेड़खानी करने व सादिक के विरूद्ध दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।