कैराना शामली

किसानों से फिर वार्ता को पहुंचे एसडीएम, नहीं निकला हल

किसानों से फिर वार्ता को पहुंचे एसडीएम, नहीं निकला हल
कैराना। फ्लाईओवर की कम ऊंचाई के विरोध में धरनारत किसानों से फिर एसडीएम ने मौके पर जाकर वार्ता की। इस दौरान समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों ने धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
गांव कंडेला से गुजरने वाले रिंग रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की कम ऊंचाई करने के विरोध में किसानों ने कार्य रूकवाया हुआ है। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान के साथ किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। रविवार को 13वें दिन भी किसान फ्लाईओवर के पास धरने पर बैठे रहे। दोपहर के समय एसडीएम स्वप्निल यादव व नायब तहसीलदार गौरव सांगवान मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ही उसके नीचे की सड़क को गांव की मुख्य सड़क के साथ समतल कराया जाए। मौके पर वार्ता विफल रहने पर अधिकारी लौट गए। बता दें, इससे पूर्व में भी एसडीएम और एनएचएआई के अधिकारी कई बार किसानों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन हर बार वार्ता विफल रहने के चलते किसान धरने पर डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *