आरोपी की तस्दीक को पहुंची हरियाणा पुलिस
कैराना। हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद आरोपी के भाई की होने वाली शादी के संबंध में कैराना पहुंचकर जानकारी जुटाई।
रविवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सिटी के एसआई नरेश कुमार ने कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बताया गया कि पानीपत जेल में कैराना के मोहल्ला खैलकलां निकट बाईपास निवासी एक युवक आपराधिक मामले में बंद है, जिसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने छोटे भाई की होने वाली शादी का हवाला देते हुए कोर्ट से तीन दिन का पैरोल मांगा है। इसी के संबंध में पुलिस ने जानकारी जुटाई।