कैराना।नगर के मोहल्ला आलकला निवासी विकलांग मुनफैत पुत्र शेरजंग ने संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी कृषि भूमि हल्का नंबर एक परगना में स्थित हैं।उसने अपनी भूमि करीब 15 वर्ष पहले रियासत व सलीम उर्फ भूरा पुत्रगण शराफत निवासी आलकला को बुआई के लिये ठेके पर दी थी।जिसके में उनके द्वारा फासलें बोई जा रही हैं।लेकिन उन्होंने आज तक ठेके की रकम नहीं दी और नहीं भूमि से अपना कब्जा हटा रहे हैं।विकलांग ने शिकायती पत्र देकर ठेके की रकम दिलाने और भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की हैं।
Related Post
घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कैराना। क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी शाहरुख़ ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर 2 बजे वह अपने भाई कादिर,बहन आसमा के साथ घर में बैठे हुआ था। तभी वहां पर इरशाद पुत्र हबीब,आरिफ पुत्र इरशाद,रियासत […]
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर भड़के मंडलायुक्त
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर भड़के मंडलायुक् – कैराना कोतवाली में मंडलायुक्त व डीआईजी ने सुनी समस्याएं – संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश कैराना। सहारनपुर मंडलायुक्त और डीआईजी ने स्थानीय कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन […]
बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टी के छूटभैया नेता कर रहे हैं बड़ी-बड़ी डील रजिस्ट्रेशन को लेकर
मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर बड़ा खुलासा बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टी के छूटभैया नेता कर रहे हैं बड़ी-बड़ी डील रजिस्ट्रेशन को लेकर आखिर किस के साये पर किया जा रहा है मेडिकल स्टूडेंट का शोषण* आपको बता दें कि हमारे बीच में ऐसे ठग घूमते फिरते हैं। जो कि अपने आप को […]