December 14, 2025
20240213_234552

ब्रेकिंग न्यूज़ कैराना

पुलिस मुठभेड़ में दो गौकश हुए घायल,एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल,एक दिन पूर्व कैराना क्षेत्र के गांव गन्दराऊ गौवंश मिले थे।

कैराना जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ दो बदमाशों के साथ मुठभेढ़ हो गई। जिसमे दोनो बदमाश घायल हो गए,जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया की गत 10 तारीख की रात्रि गांव गंदराऊ के जंगल में बने नाले के पास तीन प्रतिबंध पशुओं के अवशेष पड़े मिले थे। जिसमे मंगलवार की रात्रि दोनो गो कश फिर से कटान कर रहे थे,मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीमों ने बदमाश को घेर लिया,जबकि दोनो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर करने लगे,जिसमे एक पुलिसकर्मी अमित नामक भी घायल हो गया। जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शहजाद पुत्र मुस्तकीम,रिजवान पुत्र अनवर निवासी शामली को भी गोली लगने से घायल हो गए है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे चार जिंदा कारतूस एक कार बरामद करने का भी दावा किया है। वही पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है

रिपोर्टर:- मुनव्वर पंवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!