कैराना शामली

पालिका का टेंडर्स में छोड़े गए कार्यों की जांच करने की मांग

पालिका का टेंडर्स में छोड़े गए कार्यों की जांच करने की मांग

कैराना।नगर निवासी एक युवक ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र दिया।नगर पालिका द्वारा नगर में होने वाले विकास कार्यों में फ़र्ज़ीवाडा करने का लगाया आरोप।जिसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की।

सोमवार को नगर के मौहल्ला आलकला निवासी वादिल पुत्र जहूर हसन ने एसडीएम स्वप्निल यादव को एक शिकायती पत्र दिया।जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा नगर में किए गए विकास कार्यों करने को लेकर मुख्यमंत्री नगर सर्जन योजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य,निर्माण कार्य हेतु ई-निविदा सूचना गति 31 जनवरी को तथा 15 वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से पेयजल पूर्ति कार्य संपन्न कराने हेतु पुणे ई-निविदा सूचना 1 फरवरी को निकल गई थी।जिनमें कार्य हेतु क्रम संख्या अनुसार कार्यों के नाम दिए गए थे।उक्त होने वाले विकास कार्यों में कुछ कार्य ऐसे भी सम्मिलित किए गए हैं,जो की पूर्व में कराए जा चुके हैं।लेकिन नगर पालिका के अध्यक्ष,अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त योजनाओं का लाभ उठाकर पूर्व में हुए विकास कार्यों को उपरोक्त योजना के अंतर्गत होना दिखाकर व एक ही कार्य के चार भिन्न-भिन्न रेट दिखाकर सरकार के साथ चल करके अनुचित लाभ उठाने की नीयत से योजनाओं में सम्मिलित किया गया है। जिनमें नगर के वार्ड 25 मोहल्ला अफगानान में एफआरएफ सेंटर पर कंपोस्टिंग व लीचैट टैंक का निर्माण कार्य, पब्लिक इंटर कॉलेज के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा फर्श व टीन शैड का निर्माण कार्य,वार्ड 6 मौहल्ला आलकला में झालू के होटल से बच्चों की कोर्ट तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य,नई तहसील परिसर में 7.5 एच0पी0 नलकूप के अधिष्ठानपन का कार्य सहित विभिन्न कार्य नगर पालिका द्वारा कराए जा चुके हैं तथा पुणे की निविदा सूचना में जिस कार्य का नाम दिया गया है सभी कार्य 90 एम0एम0 के हैं,लेकिन चारों के रेट में भिन्नता है।जो कि जानबूझकर छलकर अनुचित लाभ उठाने की नीयत से रेट में भिन्नता की गई है।इन कार्यों पर रोक लगाने व न्यायहित में छोड़े गए उपरोक्त टेंडर्स पर रोक लगाकर उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कर दोबारा टेंडर्स निकाले जाने चाहिए तथा प्रकरण में लिफ्ट दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *