November 12, 2025

बुच्चाखेड़ी में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना


फौजियों व होमगार्ड के घर में हुई चोरी

कैराना।कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में चोरों ने फौजियों ओर होमगार्ड के घर में चोरों ने किया हाथ साफ।घटना के दौरान चोरों ने कई लाखों रुपये की कीमत के जेवर सहित सामान किया चोरी।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में सबूत जुटाए।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि करीब 2 बजे कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी मनीष पुत्र मोहक्कम के घर में अज्ञात चोरों ने मोंटी के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।अज्ञात चोरों ने घर में रखी अलमारी के ताले तोड़कर सोने,चांदी के लाखों के जेवर सहित 50 हज़ार रुपये की नगदी एवं अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया है।चोरी के वक्त घर के सभी सदस्य बाहर आंगन में सो रहे थे।मनीष ने बताया कि उसके दो बड़े भाई फौज में हैं,जिनकी शादी में जेवर आए थे।एक भाई संदीप कुमार एसएसबी फोर्स में है,जिसकी वर्तमान में पोस्टिंग शिमला में है।दूसरा सेठपाल सीआईएसएफ फोर्स में है।जिसकी अब पोस्टिंग राजस्थान के कोटा में है।घर की छत पर बनी मोंटी का दरवाजा रात में खुला रह गया था।जिसके चलते उस रास्ते से अज्ञात चोर घर में दाखिल हुए।दोनों घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त पेंचकस बरामद हुए हैं।वही एक मृतक होमगार्ड अनिल जिसकी पत्नी रूबी भी अब होमगार्ड में हैं।जोकि वर्तमान में सदर कोतवाली में तैनात है।जिसके घर से भी इनवर्टर बैट्री सहित हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी हुआ है।घटना की सूचना पर कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौक़े पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई की।बाद में घटना की सूचना पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने पहुंचकर घटनास्थलों का निरीक्षण किया और कोतवाली प्रभारी को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।मामले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।पूर्व में भी गांव बुच्चाखेड़ी में कई घरों में हुई थी चोरी।

फोटो 1,2,3,4,5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!