नाबालिग से दुष्कर्म करने का वांछित आरोपी गिरफ्तार
कैराना।पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक सुभाष कुमार पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे हैं महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी मेहंदी हसन पुत्र कासम अली निवासी ग्राम बराला कुकरहेड़ी को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में कोतवाली कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान कर दिया हैं।ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित के परिजनों द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में नामजद तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली प्रभारी को घटना में लिफ्ट अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फोटो 1