कैराना शामली

कलस्यान खाप की हुई पंचायत

कलस्यान खाप की हुई पंचायत

जनपद में गुर्जर समाज का होना चाहिए भवन :- अनुज चौहान

कैराना। सोमवार को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में स्थित अवनी बैंकट हॉल में कलस्यान खाप की एक पंचायत हुई। पंचायत कलस्यान खाप के मुखिया चौधरी रामपाल सिंह के पुत्र अनुज चौहान की अध्यक्षता में हुई। संचालन एडवोकेट राजकुमार चौहान ने किया। पंचायत में पंचायत की अध्यक्षता कर रहे अनुज चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज का एक बड़ा भवन जनपद शामली में होना चाहिए। जनपद में गुर्जर समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए। गुर्जर समाज की आपसी लड़ाई के कारण गुर्जर समाज के लोग पिछड़ते जा रहे हैं। अनुज चौहान के विचारों पर तमाम वक्ताओं ने सहमति प्रकट की और आगामी 4 अगस्त को एक बड़ी पंचायत एडवोकेट शैलेंद्र चौहान के फार्म हाउस पर होनी निश्चित की हैं। इस दौरान राजपाल प्रधान,विषम सिंह,परीक्षित मास्टर,मैनपाल चौहान,सुरेंद्र चौहान,शैलेंद्र एडवोकेट,श्रवण चौहान,दिनेश,रविंदर प्रधान,विश्वास मिमला, नेत्रपाल,नकली सहित आदि मौजूद रहे।

फोटो 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *