November 23, 2025

कैराना वासियो का सांस लेना हुआ दुभर,मीट प्लांट पर कार्यवाही कब?

कैराना। कैराना में स्थित मीट प्लांट को लेकर अफसर गंभीर नहीं हैं। मीट प्लांट क्षेत्र के लोगों को जानलेवा बीमारियां बांट रहा है। आबादी के बीच संचालित मीट प्लांट से पानी और हवा दूषित हो रहे हैं। लोग जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
कैराना-कांधला मार्ग पर आबादी के बीच में संचालित मीट प्लांट क्षेत्रवासियों को दिन प्रतिदिन बीमारियां बांट रहा हैं। नियम कायदों को ताक पर रखकर हो रहे प्लांट के संचालन से क्षेत्र में प्रदूषण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को कैंसर,काला पीलिया जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारियां जकड़ रही हैं। इन घातक बीमारियों से दर्जनों लोग काल के मुँह में समा चुके हैं। प्लांट के आसपास गंदगी व दुर्गंध के कारण कांधला तिराहे तक दुकानदारों को कार्य करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्लांट से बहने वाला गन्दा पानी बहुत दुर्गंध युक्त होने के कारण नगर में दुर्गंध फैलती है। कहा जाता है की मीट प्लांट में मानकों को ताक पर रखकर पशुओं का वध किया जाता है। यही नहीं मीट प्लांट में हड्डी गलाने वाले प्लांट से धुंए की बदबूदार हवा से नगरवासियों का जीना दूभर हो गया है। जबकि इसी सप्ताह पवित्र कावड़ का आवागमन होने वाला है। मीट प्लांट के पास से ही रोडवेज बस अड्डे से हरियाणा राजस्थान दिल्ली और स्थानीय कवड़िये गुजरते है। एक और जहा शासन प्रशाशन और क्षेत्रीय नागरिक कावड़ियों की सुरक्षा और सेवा में लगे हुये है वही ये फैक्ट्री की ये दुर्गन्ध सारा खेल ख़राब ना कर दे।

मीट प्लांट से नगर एवं क्षेत्र का पानी व हवा पूर्ण रूप से दूषित हो गए हैं। नल व सबमर्सिबल पंप दूषित पानी दे रहे हैं। लोग घातक बीमारियों की चपेट में हैं। नगर एवं क्षेत्र के गांवों में भी इसका दुष्प्रभाव होने से तेजी से पानी दूषित हो रहा है। पानी दूषित होने के कारण सैकड़ों लोग बीमार है। प्लांट पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!