खाना बनाने को लेकर हुई मारपीट,केस दर्ज
कैराना। नगर के मोहल्ला आलखुर्द निवासी मुन्नी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी ससुराल में एक रसोई है, जो की उसके हिस्से में है और उसने उस रसोई के पैसे अपने देवर गुलजार को दे रखे है। रविवार को करीब 9 बजे पीड़िता अपनी रसोई में बच्चो के लिए खाना बनाने गई थी। तभी वहा उसका देवर आ गया और पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा। तभी वहा पर पीड़िता की देवरानी शहनाज आई और जबरदस्ती रसोई में घुस गई और पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगी। गाली गलौज का विरोध करने पर पीड़िता की देवरानी और देवर ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुन वहां पर इंतजार और हसमुदा आये और उक्त दोनों पति पत्नी से पीड़िता की जान बचाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर देवर व देवरानी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।