कैराना शामली

कांग्रेसियों ने उपचुनाव में मिली जीत के बाद मनाया जशन

कांग्रेसियों ने उपचुनाव में मिली जीत के बाद मनाया जशन

कैराना। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को भारी मतों से विजय हासिल करने पर देश के सात राज्यों में हुए उपचुनाव में 13 में से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता जनार्दन ने जो विजय हासिल कराई है। जीत की खुशी में कांग्रेसियों ने शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं जिलाध्यक्ष ने भी कांग्रेस के पदाधिकारी सहित आम जनमानस को भी शहर कैराना के मुख्य चौराहा तितरवाड़ा चुंगी पर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा यह नफरत पर मोहब्बत की जीत हुई है,जनता जनार्दन ने नफरत करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा वोट के रूप में मारा है। जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा हम कांग्रेस के सिपाही सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। हम नफरत को मोहब्बत से जीतने का काम करते हैं। जनता ने फिर एक बार से साबित कर दिया। खास तौर से बद्रीनाथ की जनता ने कि वह नफरत करने वालों के संग नहीं मोहब्बत बांटने वालों के संग है। कैराना नगर अध्यक्ष जावेद ने कहा बहुत जल्द पूरे भारत में कांग्रेस का परचम लहराएगा। इस दौरान आसिफ एडवोकेट,इब्राहिम सिद्दीकी,सोमपाल,शाकिर अली,डॉक्टर जबरुद्दीन,मुबारक,अभिषेक गर्ग,अरुण जाटव,विवेक बंसल आदि मौजूद रहे।

फोटो 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *