बिजली चैकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हुआ हमला
कैराना।कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में जांच के लिए गई विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली गलौज कर की मारपीट। पुलिस को दी तहरीर।
रविवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता अनीस सविदाकर्मी लाईनमैन नीरज,सतेंदर व अरविन्द के साथ राजस्व वसूली एवं चैकिंग के लिए क्षेत्र के गांव भूरा पहुंचे। यहां जांच के दौरान पाया की आबिद पुत्र कुतुबू के घर लगे बिजली मीटर की इनकमिंग केबल पर काट लगा कर विधुत चोरी कर रहे हैं। केबिल को बाहर निकलने व मीटर को अन्य जगह पर लगाने से नाराज़ होकर आबिद पुत्र कुतुबू,मेहताब,दिलशाद पुत्रगण आबिद गुलिस्ता पुत्री आबिद ने एक साथ मिलकर लाठी डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग इक्क्ठा हो गए। लोगों के वहा आने से विद्युत विभाग की टीम ने वहां से भाग कर जान बचाई। घटना के सम्बंध में विद्युत विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।