युवक के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव गोगावान निवासी सलमान ने कैराना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे वह अपने खेत पर गया हुआ था। तभी वहां पर उसको अरशद व कौशर मिले जिन्होंने उसे देखते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी। उसके विरोध करने पर उक्त दोनों लोगों ने लाठी डंडे एवं लोहे के सरिये से उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की चीख पुकार सुनकर गांव के वसीम व इरशाद ने वहां पहुँच कर उक्त दोनों से उसकी जान बचाई। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस के आने पर उक्त दोनों युवक वहां से भाग गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। पुलिस ने पीड़ित की नामजद तहरीर के आधार पर अरशद व कौशर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।