युवक के साथ मारपीट,तीन के खिलाफ केस दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी आरिफ ने कैराना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे उसका भाई रियासत घर में बैठा हुआ था। तभी वहां कादिर,शाहरुख पुत्रगण कल्लन व मुनव्वर पुत्र हाकम अली ग्राम गाजीपुर थाना झिंझाना आये और उसके भाई के साथ गाली-गलौच करने लगे। गाली गलौच का विरोध करने पर उक्त तीनों व्यक्तियों ने अपने हाथ में लिए लाठी डंडों व सरियों से उसके भाई रियासत के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुन वहाँ आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को इकट्ठे होते देख उक्त तीनों व्यक्ति उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर मौक़े से फरार हो गए।बाद में पीड़ित के भाई ने उक्त तीनों व्यक्तियों के नामजद तहरीर कैराना कोतवाली पुलिस को देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।