पत्नी ने कराया पति पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
कैराना। पत्नी ने पति पर कराया मारपीट कर घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज।
नगर के मोहल्ला खैलकला निवासी फरजाना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुये बताया की करीब तीन महीने 16 दिन पूर्व गत 6 मई को सुबह के समय करीब 8 बजे वह घर में लेटी हुई थी। तभी उसका पति मोसीन वहां आया और आते ही उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने उसके साथ लात,घुसे व डंडो से उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान महिला के हाथ और सिर में काफी चोटें आ गई। कैराना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर करीब 3 माह पूर्व पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।