किशोरी को बहला फुसलाकार ले जाने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी इनाम ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 16 अगस्त को उसकी नाबालिग़ पुत्री खेत में धान लगाने के लिये जाते समय गुम हो गई थी। जब पीड़ित को जानकारी हुई कि उसकी पुत्री को आकाश,पंकज,अंकित पुत्रगण विजयपाल व राजेंद्र पुत्र श्रीचंद निवासी ग्राम देवीपुरा थाना आदर्श मंडी शामली अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि उक्त आकाश उसके साथ भट्टे पर काम करता है। पीड़ित ने उपरोक्त तीन सगे भाईयों सहित चार युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर चारों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।