शराबियों ने खेत पर कार्य करने गए किसान के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज
कैराना। नगर के मोहल्ला छडियान निवासी पीड़ित किसान नसीम ने कैराना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कांधला रोड स्थित अपने खेत पर कार्य करने जा रहा था। जैसे ही वह अपने पड़ोसी पप्पू रोड के बाग के पास पहुंचा तो उसने देखा कि खेत पर पहले से मौजूद आबिद पुत्र अशरफ,इंतजार पुत्र सब्बीरा,आशु पुत्र अशरफ निवासीगण मौहल्ला आलकलां बैठे हुए शराब पीने पी रहे हैं। तभी उक्त तीनों युवक वहां से दौड़कर आए और पीड़ित से कहने लगे कि तू पड़ोसी के बाग़ से हमें अमरुद तोड़कर लाकर दे। जब पीड़ित ने उन्हें मना किया तो उक्त तीनों ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। गाली-गलौज का विरोध करने पर उक्त तीनों ने एक राय होकर लाठी-डंडों से पीड़ित के साथ मारपीट कर दी।तभी शोर शराबा सुन वहां से गुजर रहे रईस पुत्र इलियास व वसीम पुत्री रियासत आदि लोगों ने मौके पर आकर उक्त तीनों से पीड़ित की जान बचाई। उक्त तीनों युवक पीड़ित को जान से मारने धमकी देकर मौक़े से फरार हो गये। कैराना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानून कार्यवाही शुरू कर दी।