18 बियर की कैन के साथ युवक गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने उत्तर प्रदेश मार्का की 18 बियर की कैन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे कैराना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दीपचंद व कांस्टेबल आकाशदीप ने गस्त के दौरान गंदराऊ मोड पर पहुंचे तो एक व्यक्ति कैराना की ओर से अपने हाथ में एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर पैदल चलकर आ रहा था। पुलिस को देखकर युवक ने अपने पैदल चलने की स्पीड को तेज कर दी। तो पुलिस ने उक्त युवक को रुकने के लिए कहा तो वो तेजी से भागने लगा। पुलिस ने घेरा बन्दी कर युवक को पकड़ लिया और युवक के हाथों में लिए कट्टे की तलाशी ली तो कट्टे से उत्तर प्रदेश मार्का किंगफिशर की 18 बियर की कैन बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में नाम इंदरसेन पुत्र रोशन निवासी ग्राम मलकपुर बताया हैं। पुलिस ने युवक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।