कैराना। द्वितीय दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। इस दौरान प्रशानिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। द्वितीय दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 1360 में से 644 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर कांस्टेबल के लिए पुन: परीक्षा कराई जा रही है। पांच दिनों में संपन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शनिवार को द्वितीय दिन था। इस बार प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। प्रशासन ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इंटर कॉलेज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाया है। द्वितीय दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों पालियो में कुल 480 अभ्यर्थी शामिल होने थे,लेकिन इनमें से कुल 249 ने परीक्षा नहीं दी। वहीं पब्लिक इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 880 अभ्यार्थी पहुंचने थे,जिनमें से 467 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली शाम 3 से 5 तक चली। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को गहन चेकिंग के पश्चात ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने को कहा।

फोटो 1,2,3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!