अधेड़ पर जानलेवा हमला,चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव बराला निवासी उमेर ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे उसका पिता अपने घर के बाहर चबूतरे पर सोया हुआ था। तभी वहां चार अज्ञात युवकों ने उसके पिता की गर्दन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसका पिता साजिद लहू लुहान हो गया। उसने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में भर्ती कराया गया। कैराना कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।