कार हटाने को लेकर चाचा भतीजे पर किया हमला,चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव पावटी कला निवासी इकराम ने कैराना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 9:30 बजे उसके मकान के सामने खड़ी कार को गांव के ही युवक से हटाने के लिए कहा तो उक्त युवक पीड़ित के साथ गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। थोड़ी देर बाद जब वह अपने घर के अंदर आया तो मुबारिक,उवेश
पुत्रगण नूरहसन व आजम,सोयब पुत्रगण दिलशाद निवासीगण ग्राम पावटी कला अपने हाथ में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर घुस आए और आते ही गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि तू हमें गाड़ी हटाने की धमकी देता है। जब पीड़ित ने गाली-गलौज का विरोध किया तो उसके साथ उक्त चारों ने मारपीट शुरू कर दी। तभी उसका भतीजा बिलाल बीच बचाव में आया तो मुबारिक ने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार से बिलाल के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। चीख पुकार सुन वहां पर इमरान व मोमिना आदि आ गए। जिन्होंने आकर चाचा भतीजे की जान बचाई। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की नामजद तहरीर के आधार पर चारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।