कैराना शामली

साईकिल सवार किशोर को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर,घायल

साईकिल सवार किशोर को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर,घायल

कैराना। शहर के मौहल्ला दरबारखुर्द रेत्तेवाला निवासी बासिद पुत्र यासीन ने कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे उसका 12 वर्षीय भांजा सलमान मौहल्ला ऑलकला सीओ ऑफिस के पीछे स्थित अपने चाचा इरफान के घर से साईकिल पर सवार होकर वापस अपने घर मौहल्ला रेत्तेवाला में जा रहा था। जैसे ही वह सी ऑफिस के सामने पानीपत रोड पर पहुंचा तो शामली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर जा गिरा और उसके पैर की हड्डी टूट गई। गाड़ी चालक मौके से गाड़ी लेकर निकल गया। तभी रास्ते से गुज़र रहे बाईक सवार राहगीरों ने गाड़ी का पीछा किया। लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो उन्होंने गाड़ी का नंबर एच आर 11 क्यू 2925 नोट कर लिया। गाड़ी चालक गाड़ी को तित्तरवाड़ा चुंगी की ओर लेकर फरार हो गया। बाद में घटना की जानकारी राहगीरों ने घायल के मामा को दी। मामा ने मौके पर पहुंचकर घायल भांजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने पैर की हड्डी टूटी हुई बताते हुए,उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर पर डॉक्टरों की सुविधा न होने पर घायल सलमान के परिजनों उसे उपचार हेतु शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित मामा की तहरीर के आधार पर अज्ञात गाड़ी चालक के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *