डीएम ने सुनी समस्याएं,समाधान का दिलाया भरोसा
समाधान दिवस में आई 60 शिकायतें, मौक़े पर 04 का हुआ निस्तारण
कैराना। डीएम रवींद्र सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को कैराना तहसील के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 60 शिकायती प्रार्थनापत्र प्रस्तुत हुए,जिनमें से मौके पर 04 का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्या, तहसीलदार अर्जुन चौहान,नायब तहसीलदार राहुल सिंह और अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
फोटो 1,2